Posts

Showing posts from May, 2020

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

दोपहर से बिजली गुल अंधेरे में गुजारी लोगों ने रात विभाग की कार्यप्रणाली से जनता में रोष , रोजाना लग रहे बिजली कटों से जनता परेशान

Image
लांगणा( हिमाचल की हर खबर ) लांगणा   पंचायत के विभिन्न गांवों में   रोजाना लग रहे बिजली के कटों से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति व्यापक रोष है | पिछले कल लांगणा और तुलाह पंचायत   के लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी | क्षेत्र में हल्के आंधी तूफान और बारिश में अक्सर बिजली गुल हो जाती है और कई बार लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ती है | पिछले कल दोपहर लगभग चार बजे बिजली चले जाने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी   तथा दूसरे दिन 12:00 बजे बिजली बहाल हो पाई | लगभग बीस घंटे के बाद विभाग द्वारा लोगों को बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाई गई |   श्याम सिंह , सोहन सिंह , राजेश कुमार , सुनील कुमार , अंकुश शर्मा , राजमल , देशराज , स्वामी राम , दामोदर सिंह आदि लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट की है तथा मांग की है क्षेत्र में   विद्युत सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को अंधेरे में रात ना गुजारनी   पड़े ! क्या कहते है अधिकारी जब इस बारे में गोपाल शर्मा,कनिष्ठ अभियंता , विद्युत वि

मौसम ने बदली करवट देखे विडियो

Image
लडभडोल(हिमाचल की हर खबर)  दोपहर बाद लडभड़ोल तहसील के सभी क्षेत्रों में मौसम मेहबान हो गया है। गत तीन-चार दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज प्री-मानसून की भारी बारिश ने फिलहाल पुरे लडभड़ोल में तेज गर्मी से निजात दिला दी है। बारिश से पुरे लडभड़ोल में मौसम सुहावना हो गया है। काले घने बादल , बारिश और तेज हवाओं के साथ हुए भारी बारिश से मौसम के तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली है।   इस सप्ताह की शुरुआत में तापमान लुढ़क कर 25 डिग्री तक आ गया है। बारिश के दौरान लोग सड़कों पर निकल आए। बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से काफी राहत मिली।   लडभड़ोल मार्किट में इतनी बारिश हो रही कि कई लोग बाजार में ही फंस गए। कई क्षेत्रों में बारिश अब भी जारी है। लोगों ने घर से बाहर निकलकर इस बारिश का लुफ्त उठाया।   यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद हैं। खेत पानी से भर गए है। तेज़ हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने लोगों को खुश तो किया ही साथ ही इस बारिश ने सूखती खेती के लिए आस भी जगा दी। खेती के लिए बारिश ही एक मात्र विकल्प है।

लडभड़ोल स्कूल को गया सेनेटाइज

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की हर खबर ) कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शनिवार को प्रशासन द्वारा लडभड़ोल तहसील में बनाये गए विभिन्न्न क्वारंटीन सेंटरों को सेनेटाइज किया। इस सेनेटाइजेशन अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल , राजकीय प्राथमिक पाठशाला सांढा सहित कई अन्य क़्वारण्टीन सेंटरों में अग्निशमन विभाग द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव किया। लडभड़ोल तहसील में बनाये गए क्वारंटीन सेंटरों में बाहरी राज्यों से आये हुए लोगों को रखा गया है। सेंटरों में क्वारेंटाइन किए गए लोगों को भी व्यवस्था बनाने , सहयोग करने , नियमों का पालन करने सहित सफाई और स्वच्छता बरतने कहा गया है।  इस सेनेटाइज़ेशन अभियान में एसडीएम अमित मेहरा , तहसीलदार प्रवीण कुमार , पटवारी पवन कुमार व नागेश्वर सिंह , लडभड़ोल पंचायत प्रधान अनु कुमारी सहित कई दमकल कर्मचारी मौजूद थे।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की हर खबर ) कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जोगिंद्रनगर ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा  सिमस गांव को सेनेटाइज का छिड़काव किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल शुक्रवार सुबह से ही सेनिटाईज करने के लिए निकले थे। दोपहर होते-होते उन्होंने पुरे सिमस गांव को सेनेटाइज कर डाला। इस दौरान उन्होंने माता सिमसा मंदिर , गांव के सभी घरों तथा वाशरूम को सेनेटाइज किया। इसके आलावा युवक मंडल तथा पंचायत भवन में बनाये गए क्वांरटीन सेंटरों को भी सेनटाईज किया। इस भवनों में बाहरी राज्यों से आये हुए लोगों को  क्वारंटीन किया गया है। विवेक जसवाल ने बताया की गांव में घरों को सेनेटाइज कर लोगों को बताया गया की वह बाहर न निकलें। अति आवश्यक काम होने पर ही घरों के बाहर निकलें और बाहर से आते वक्त साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं।  विवेक जसवाल इससे पहले इसी सप्ताह  लडभड़ोल बाजार को भी सेनेटाइज कर चुके है।

सिविल अस्पताल लड़भडोल में लिए 8 सैंपल

Image
लड़भडोल(हिमाचल की हर खबर ) जिस तरह कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है उस तरह हर आदमी में इसका डर बसता जा रहा है परंतु इसमें डराने की बजाय सबको सावधानी बरतने की जरूरत है।  29 मई को सिविल अस्पताल लड़भडोल में मोबाइल टेस्टिंग व्हीकल द्वारा कोविड -19 सेंपल टेस्ट  लिए गए लड़भडोल से 8 लोगों के सेंपल लिए गए।  जिनके आज टेस्ट हुए ये  लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल कुछ दिनो में आए है  स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों के सैंपल लिए  जिनमें फ्लू जैसे लक्षण थे  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लडभङोल क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सर्दी बुखार और खांसी के लक्षणों वाले लोगों की एक सूची तैयार की थी। जिनकी बाद में रेंडम सेंपलिंग की गई  स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन ने  लोगों को अफवाहों से बचने और लोक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है।  उन्होंने लोगों को घर पर ही ठहरने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है।  इस अवसर पर सेंपल कलेक्शन टीम में सिविल अस्पताल लड़भडोल से स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन ,डा. पीयूष,   लैब टेक्नीसिअन विनोद  तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तिलक राज  विशेष तौर

पुलिस कर्मचारियों और स्थानीय पत्रकारों को दिए मास्क और सैनिटाइजर

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की हर खबर ) कोविड- 19 से   निपटने के लिए आखिल भारतीय   कांग्रेस सेवादल के सचिन बरवाल ने पुलिस चौकी लडभड़ोल पहुंच कर   पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिए।उसके साथ ही स्थानीय पत्रकारों को भी मास्क और सैनिटाइजर दिए गए।सचिन बरवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भविष्य में भी ऐसी महामारी से   निपटने   के लिए   आगे सहयोग देती रहेगी , और लोगो से की अपील वे प्रशासन द्वारा जारी किये गए एह्त्यातों का पूरी ईमानदारी से पालन करें ताकि इस भयानक महामारी से पूरे प्रदेश व देश को आजादी मिल सके l इस मोके           फोटो : पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर देते सचिन बरवाल व अन्य! पर  प्रदेश कांग्रेस महा सचिव पंचायती राज प्रेम नाथ ठाकुर भी मौजूद रहे!

भ्रष्टाचार करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी ने मनरेगा मजदूर विद्या से सबक लिया होता: शांता कुमार

Image
पालमपुर(हिमाचल की हर खबर) स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का मामला बहुत ही शर्मनाक है। पूरा देश कोरोना से छटपटा रहा है। प्रदेश में भी और  देश में भी रोगियाें की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। उसका मुकाबला करने के लिए एक मनरेगा मजदूर विद्या देवी पांच हजार रुपये योगदान करती है , दूसरी तरफ उस पैसे से कोरोना उपचार की सामग्री खरीदने में एक अधिकारी भ्रष्टाचार करता है। सुन कर ही दिल दहल जाता है , शर्म से सिर झुक जाता है। कफन तक भी चुराने वाले इस प्रकार की मनोवृति वाले लोग मनुष्य शरीर में कैसे आते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है कि पूरा प्रदेश आहत है।सोशल मीडिया और  समाचार पत्रों में बहुत चर्चा हो रही है। उन्होंने विपक्ष के नेताओ से आग्रह किया है कि इसमें राजनीति न करें। हमारी सरकार और  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरी जांच करके न्याय दिलवाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आज की परिस्थिति में यह भ्रष्टाचार सामान्य भ्रष्टाचार नहीं है।यह अपराध ही नहीं एक महापाप है। यदि वे उचित समझें तो कुछ प्रमुख योग्य आैर ईमानदार अधिकारियाें की एकल संयुक्त जांच समिति

कांगड़ा के 51 लोगों में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण, प्रशासन हुआ सतर्क

कांगड़ा(हिमाचल की हर खबर)विशेष रेलगाड़ी से महाराष्ट्र के ठाणे से पठानकोट पहुंचे जिला कांगड़ा के 247 लोग राधा स्वामी सत्संग परौर में संस्थाागत क्वारंटाइन किए हैं। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि चक्की बैंक रेलवे स्टेशन से एचआरटीसी की 11 बसों के माध्यम से रविवार को इन सब को परौर लाया गया।पठानकोट से लाए गए लोगों में 51 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं, जिसके चलते इन सभी के प्राथमिकता के आधार पर सैंपल लिए गए हैं। शेष लोगों के सोमवार को सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा 215 लोग भी देर रात तक बसों के माध्यम से राधास्वामी सत्संग परौर पहुंचे। यह सभी लोग विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से अहमदाबाद से ऊना पहुंचे थे। ऊना से एचआरटीसी की बसों से इन्हें परौर लाया गया|जिला कांगड़ा में रविवार को तीन नए मामले आए हैं। इसमें एक पंचरुखी व दूसरा ज्वालाजी के पास पाईसा का है। जिला में इस वक्त 37 एक्टिव केस हैं, जबकि 51 कुल मामले आ चुके हैं।

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम

Image
शिमला(हिमाचल की हर खबर)हिमाचल में 28 से 30 मई तक एक बार फिर मौसम खराब होगा। प्रदेश के मध्यम भागों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 28 मई को बारिश और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 और 30 मई को भी मौसम खराब रहेगा। वहीं, प्रदेश में 25 और 26 मई को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि किसान-बागवान खेतों और बगीचों का काम समय पर निपटा लें। उधर, प्रदेश के केलांग में रविवार को सबके कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियल रिकार्ड किया गया है। सबसे अधिक अधिकतम तापमान ऊना 42.2डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 12.4, सुंदरनगर 17.2, भुंतर 12.5, धर्मशाला 17.2, ऊना 21.5, नाहन 23.3, केलांग 4.2, पालमपुर 15.0, सोलन 16.2, मनाली 7.4, कांगड़ा 18.7, मंडी 16.0, बिलासपुर 23.5, हमीरपुर 23.2, चंबा 14.5, डलहौजी 15.4 और कुफरी 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।  ऊना में 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 26.6, सु

पूरे प्रदेश में निजी ऑपरेटरों का बसें चलाने से पूरी तरह इंकार

शिमला(हिमाचल की हर खबर)हिमाचल  में निजी बस ऑपरेटर संघ की एक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला की यूनियन ने तय किया कि जब तक सरकार निजी बस ऑपरेटरों से बातचीत नहीं करेगी, तब तक प्रदेश में कोई निजी बस नहीं चलेगी। यूनियन ने किराया बढ़ोतरी की मांग की है।निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने बताया कि जिला की यूनियन के निवेदन पर यह तय किया है कि प्रदेश में सरकार ने एक जून से सभी बसें चलाने का फरमान जारी किया है। निजी बस ऑपरेटरों उससे  सहमत नहीं हैं। बैठक में ऑपरेटरों ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे सौतेला व्यवहार कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा है कि 60 प्रतिशत क्षमता में बसें चलाना मुमकिन नहीं है। इस योजना से बस ऑपरेटर कंगाल हो जाएंगे।इसलिए सरकार बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराएं या कोई सरकारी राहत निजी बस ऑपरेटरों को दें। ऑपरेटरों ने एकमत से किराये में बढ़ोतरी की मांग की। निजी बसें प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए राज्य से बाहर तक सेवाएं देती रही, लेकिन सरकार ने चालकों-पर

*शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है औषधीय गुणों से भरपूर 'काफल*

Image
जोगिन्द्रनगर(हिमाचल की हर खबर)प्रदेश सहित हिमालय के अन्य क्षेत्रों में जंगली तौर पर पाया जाने वाला फल 'काफलÓ कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। प्रति वर्ष अप्रैल से जून माह के बीच काफल पक कर तैयार हो जाता है। काफल आर्थिक तौर पर भी स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है। काफल के कारण प्रतिवर्ष स्थानीय लोग बड़ी मात्रा में इसकी खेप को आसपास के स्थानीय बाजारों में पहुंचाकर काफी लाभ अर्जित करते हैं।काफल जंगली तौर पर पाया जाने वाला एक फल ही नहीं है बल्कि हमारे शरीर में एक औषधी का काम भी करता है। काफल में विटामिन्स, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंन्टस प्रचूर मात्रा में पाये जाते हैं। इसके साथ ही यह कई तरह के प्राकृतिक तत्वों जैसे माइरिकेटिन, मैरिकिट्रिन और ग्लाइकोसाइड्स से भी परिपूर्ण है। इसकी पत्तियों में लावेन -4-हाइड्रोक्सी-3 पाया जाता है। काफल के पेड़ की छाल, फल तथा पत्तियां भी औषधीय गुणों के लिये जानी जाती है। काफल की छाल में एंटी इन्फलैमेटरी, एंटी-हेल्मिंथिक, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल क्वालिटी पाई जाती है।

फ्लाइट शुरू होते ही 5 साल का मासूम जब अकेले विमान में बैठकर 3 महीने के बाद मां से मिलने पहुंचा

Image
नई दिल्‍ली(एजेंसी ) दो महीने बाद सोमवार सुबह से कुछ घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं. इनमें से ही एक फ्लाइट में पांच साल का मासूम विहान शर्मा दिल्‍ली से बेंगलुरू अकेले सफर कर अपनी मां से मिलने पहुंचा. 'स्‍पेशल कैटेगरी' का टिकट लेकर विहान बेंगलुरू में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन महीने के बाद अपनी मां से मिला. मां ने अपने बच्‍चे को संभालते हुए कहा, 'मेरा पांच साल का बेटा विहान दिल्‍ली से अकेले यात्रा कर आया है. वह तीन महीने बाद बेंगलुरू आया है.'  केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बच्चे की वापसी पर ट्वीट किया, "वेलकम होम, विहान! (शर्मा) बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार हमारे सभी यात्रियों की सुरक्षित वापसी की दिशा में काम कर रहा है." एक पीले रंग की जैकेट और मास्क पहने हुए विहान शर्मा एयरपोर्ट पर खड़े थे. उनके प्लेकार्ड पर 'विशेष श्रेणी' लिखा था. उनकी मां मंजीश शर्मा उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पर थीं. मंजीश अपने बेटे को 3 महीने के बाद देखने पर भावुक हो गई, जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गए, पिछले दो महीने से विहान दिल्

Breaking News : कोरोना के मामले बिलासुपर में 3 तो शिमला में एक और मामला

Image
काँगड़ा/शिमला(हिमाचल की हर खबर ) बिलासुपर में कोरोना संक्रमण के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं। शिमला में कोरोना वायरस के चार मामले हो गए है। शाम को एक और संक्रमित मरीज सामने आया है। मुंबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है यह भी देहरा में क्वारंटाइन था। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। प्रदेश में आज दूसरे कोरोना मरीज की मौत हो गई है। महिला की किडनी में दिक्कत थी। रत्ती निवासी महिला हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उधर , जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार सुबह एक बुरी खबर आई। आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला किडनी रोग से भी जूझ रही थी। बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार शिमला में ही होगा। प्रशासन ने महिला के परिवार को भी शिमला बुला लिया है। 72 वर्षीय महिला का पति भी कोरोना संक्रमित है व वह हमीरपुर के भोटा अस्पताल में उपचाराधीन हैं।   कांगड़ा के लिए राहत की खबर आई है। जिला के चार कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

निलंबित स्वास्थ्य निदेशक की कथित भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में नया खुलासा हुआ

Image
शिमला(हिमाचल की हर खबर ) निलंबित स्वास्थ्य निदेशक की कथित भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी   के अनुसार ऑडियो रिकॉर्डिंग सप्लायर ने की थी। साथियों ने इसे लीक कर दिया और फिर यह वायरल हो गई। अब तक स्वास्थ्य निदेशालय के कई अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टाफ से पूछताछ पूरी हो गई। अब दो और अधिकारियों से पूछताछ होगी।वाट्सएप में किस- किस से वायरल हुई, इसकी पूरी चेन तैयार की जा रही है। इसमें विशेषज्ञों की भी मदद की ला रही है। सप्लायर है तो हिमाचली, पर रहता चंडीगढ़ में है। यह फर्म का प्रतिनिधि है और पूरे प्रदेश में दवाओं, उपकरणों आदि की सप्लाई का कार्य करता रहा है। जांच के अनुसार निलंबित निदेशक के साथ इसी की आवाज ऑडियो में है। अब जांच एजेंसी इसे गिरफ्तार कर सकती है।एक पक्ष यह भी कह रहा है कि इसे सरकारी गवाह बनाए जाने की भी बात कह रहा है। तभी मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा और कोरोना काल में हुई खरीद से संबंधित कई रहस्यों, सौदों और इसके पीछे नेताओं की संलिप्तता का पर्दाफाश हो सकेगा। उधर, विजिलेंस ने रविवार को भी केस से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाला। विशेष जांच इकाई की प

हिमाचल में एक जून से परिवहन सेवाएं परिवहन निगम ने टिकट मशीनों को अपडेट काम शुरू

Image
शिमला(हिमाचल की हर खबर)हिमाचल में एक जून से परिवहन सेवाएं शुरू हो रही हैं। परिवहन निगम ने टिकट मशीनों को अपडेट काम शुरू कर दिया है। 31 मई तक सभी चालक-परिचालकों को ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। बसों की सैनिटाइजेशन भी एक दिन पहले से शुरू होगी।चालकों की सीट पर अलग से केबिन बनाने का प्रस्ताव है। दोनों तरफ प्लास्टिक शीट लगाने की बात चल रही है। परिचालक कैसे बस के भीतर सवारियों के टिकट काटेगा, इसका फैसला 26 मई को होने वाली निगम अधिकारियों की बैठक में लिया जाएगा। परिवहन निगम ने बस अड्डों पर सैनिटाजेशन का काम शुरू कर दिया है। जून की पहली तारीख से प्रदेश में सरकारी, निजी बसें चलाई जानी हैं। बसों की हर सीट पर सवारियों को कोरोना की जानकारी दी जाएगी। बस अड्डे पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सवारियों को लाउड स्पीकर से कोरोना से बचाव और उपाय के बारे में अवगत कराया जाएगा। हिमाचल में परिवहन सेवाएं शुरू करने के लिए परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ ऑफिस में सैनिटाइजर और मास्क भी भेज दिए हैं। दिन में तीन बार बसों को सैनिटाइज किया जाना है। परिवहन निगम की बसें और अन्य निजी वाहन एचआरटीसी से चयनित ढाबों पर ही रुकें

दो महीने बाद बहाल हुई विमान सेवा

Image
काँगड़ा (हिमाचल की हर  खबर )  दो महीने बाद सोमवार को पहली बार दिल्ली से कांगड़ा के लिए हवाई उड़ान शुरू हुई। फ्लाइट में देश के कई हिस्सों से हिमाचल के लोग दिल्ली से कांगड़ा पहुंचे। हालांकि, कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर दोपहर को शेड्यूल के तहत तीन में से स्पाइस जेट की एक ही फ्लाइट दिल्ली से पहुंची। एयर इंडिया की दो फ्लाइट रद्द हो गईं। ये फ्लाइट दिल्ली और चंडीगढ़ से आनी थीं। रद्द दोनों उड़ानों के यात्री दिल्ली और कांगड़ा एयरपोर्ट पर परेशान हुए। उधर, स्पाइस जेट की फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों की खुशी सातवें आसमान पर थी। स्पाइस जेट की फ्लाइट में कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचीं जोगिंद्रनगर की रक्षिता, पालमपुर के अखिलेश शर्मा, कांगड़ा के अखिल शर्मा, धर्मशाला के शुभम शर्मा, गांव सुकड़ के संदूल चौधरी और पालमपुर की त्रिवेणी सूद ने बताया कि उन्हें दो महीने बाद अपने घर वापस पहुंचने पर बहुत खुशी हो रही है।  इस मौके पर कांगड़ा एसडीएम जतिन लाल ने कहा कि आज प्रशासन बाहर से आने वाले हिमाचल के लोगों का स्वागत कर रहा है। हर यात्री की जांच होने के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि यात्री को किसी सरकारी संस्था में क्वारंटीन

हिमाचल सरकार का फैसला सरकारी दफ्तरों में अब 50 फीसदी स्टाफ

Image
शिमला(हिमाचल की हर खबर) हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में अब 50 फीसदी स्टाफ रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक आरडी धीमान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश 26 मई मंगलवार से लागू होंगे। क्लास 1 और 2 अफसरों का दफ्तरों में आना अनिवार्य होगा, जबकि 50 फीसदी बाकी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी स्टाफ हर दिन रोस्टर के हिसाब से हाजिरी देगा।इससे पहले दफ्तरों में 30 फीसदी स्टाफ डयूटी दे रहा था। मुलाजिमों को फोन पर आरोग्य ऐप अपलोड करना अनिवार्य है। घर रहने वाले कर्मी स्टेशन नहीं छोड़ेंगे। रोस्टर के दौरान घर पर रहने वाले कर्मियों का वेतन नहीं कटेगा। कर्मचारियों के आने और जाने के लिए दो ग्रुप होंगे। पहला सुबह दस से शाम पांच बजे, जबकि दूसरा साढ़े 10 से शाम साढ़े पांच बजे तक कार्यालय में रहेगा।बड़ी बैठकें नहीं होंगी। कर्मचारियों को सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क या फेस कवर पहनना होगा। ये आदेश कंटेनमेंट जोन और उसके आसपास के क्षेत्रों के कार्यालयों के लिए लागू नहीं होंगे। आपातकाल व जरूरी सेवा में लगे फील्ड स्टाफ के लिए भी इस आदेश को लागू नहीं माना जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल,कॉलेज,व

क्वारंटाइन करने की गाइडलाइन में बदलाव से स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष

सुंदरनगर(हिमाचल की हर खबर)हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एशोसिएशन द्वारा कोविड -19 के दौरान डयूटी दे रहे डाक्टरों को इंस्टीट्यूटनल क्वारंटाइन न करने के बजाए सीधे घर भेजकर उनके परिवार सहित लोगों को खतरे में डालना करार दिया है ।एशोसिएशन की मंडी यूनिट के प्रधान और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . जितेंद्र सिंह रूड़की ने कहा कि पहले की तरह स्वास्थ्य कर्मियों को 14 दिन क्वारंटाइन करने की गाइडलाइन को बदलने से डाक्टरों में भारी रोष व्यक्त है । उन्होंने कहा की पहले सरकार द्वारा बनाए नियम के आधार पर 7 दिन की कोविड ड्यूटी के बाद डॉक्टरों को 14 दिन के इंस्टीट्यूटनल क्वॉरेंटाइन किया जाता था और इसी के बीच इनके 2 सैंपल भी लिए जाते थे ।रूड़की ने कहा कि सैंपल नेगेटिव होने पर ही उन्हें घर भेजा जाता था । लेकिन सरकार द्वारा अब इस निर्णय को बदलने से स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के अलावा अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा होगा । इससे सबसे बड़ा खतरा कम्युनिटी स्प्रेड का होगा । उन्होंने कहा कि महामारी के संक्रमण को देखते हुए और जनता की भलाई में 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड आवश्यक है उसको जारी रखा जाना चाहिए । उन्होंने प्र

शिमला में कोरोना पॉजिटिव हमीरपुर की महिला की मौत

शिमला(हिमाचल की हर खबर)  प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण चार लोग दम तोड़ चुके हैं। बीती रात हमीरपुर की कोरोना   पॉजिटिव  महिला की आईजीएमसी शिमला में मौत हुई है!महिला का अंतिम संस्कार आज शिमला में किया जाएगा। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने महिला की मौत की पुष्टि की है।     महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से   22  मई को उपचार के लिए रेफर किया गया था। महिला को किडनी की समस्या थी। यहां महिला का कोविड टेस्ट किया गया ,  जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को इन्हें आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था।   जहा उसकी बीती रात मौत हो गई!

सरकार की व्यवस्था व कार्यप्रणाली से उठ गया लाखों गरीब मजदूरों का विश्वास : राकेश चौहान

Image
जोगिन्दरनगर(हिमाचल की हरखबर) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी   सचिव राकेश चौहान ने कहा कि प्रदेश औऱ देश के अंदर कोरोना महामारी जहाँ लगातार बढ़ती रही है इस दौर में प्रदेश और केंद्र सरकार में कहीं न कहीं आपसी सहमति व तालमेल से व्यवस्था की पोले खुलती जा रही है ऐसी स्थिति में भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकारें हो , अपनी पिफलता   के चलते विपक्ष को कोसती जा रही है । जहां देश के अंदर हर क्षेत्र में , हर वर्गो का लोगोँ ने केंद्र सरकार के फैसले का इस संकट के दौर पर पूरा सम्मान किया।   लेकिन केंद्र सरकार   और राज्य सरकारों में जिसमे अधिकतर भाजपा पार्टी की सरकारे है आपसी सहमति   की कमियों के चलते जो बाहरी राज्यों में विशेष कर प्रवासी मजदूर व अन्य लोग जहाँ भी थे केंद्र में भाजपा एवम मोदी सरकार की संकट के इस दौर की व्यवस्था व कार्यप्रणाली से विश्वास उठ गया और लाखों गरीब मजदूरों को परिवार के साथ अपने राज्य व घर के लिए हजारों किलोमीटर भूखे प्यासे गर्मी के मौसम में अपनी जान को बचाने के लिए     निकल पड़े हैं।आश्चर्य की बात है देश के गरीब , मजदूरों की इन हालातों को देख कर हर किसी का मन

लड़भडोल व द्रुब्बल में लिए कोरोना सैंपल

Image
लडभड़ोल:मनीष राजपूत :सिविल अस्पताल लड़भडोल व मटरू में मोबाइल टेस्टिंग व्हीकल द्वारा कोविड -19 सेंपल टेस्ट लिए गए। लड़भडोल से 17 लोगों के और मटरू से 9 लोगों के सेंपल लिए गए। पहले तीन बार भी लड़भडोल व द्रुब्बल में टेस्ट लिए जा चुके है।पहले लिए गए सारे सैंपल नेगेटिव पाए गए थे जबकि जोगिंदर नगर के द्रुब्बल पंचायत के गांव कुणकर लौटा एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था,जिसको मेडिकल कालेज नेरचौक में इलाज हेतु भेजा गया था। जिनके आज टेस्ट हुए ये लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल कुछ दिनो में आए है।स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों के सैंपल लिए जिनमें फ्लू जैसे लक्षण थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लडभङोल क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सर्दी बुखार और खांसी के लक्षणों वाले लोगों की एक सूची तैयार की थी जिनकी बाद में रेंडम सेंपलिंग की गई।इस अवसर पर सेंपल कलेक्शन टीम में सिविल अस्पताल लड़भडोल से डा. पीयूष,स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन ,आदि उपस्थित रहे।