Posts

Showing posts from September, 2020

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

लडभड़ोल और चौंतड़ा क्षेत्र में कोरोना 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Image
लडभड़ोल (डेस्क हिमाचल हर खबर)सोमवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। सोमवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के भगेहड़ व खुड्डी गांव में महिला और पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।  स्वाथ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित महिला व पुरुष के घरों में पहुंच चुकी है।  जानकारी के अनुसार शनिवार को लडभड़ोल क्षेत्र व चौंतड़ा से 45 लोगों की सैंपल लिए गए थे।  इनमे अधिकतर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।  लेकिन लडभड़ोल क्षेत्र के भगेहड़ गांव के 51 वर्षीय पुरुष तथा खुड्डी  की 42 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके आलावा चौंतड़ा क्षेत्र का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।  भगेहड़ निवासी पुरुष ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली तथा  खुड्डी  गांव की महिला की ट्रेवल हिस्ट्री गुरुग्राम से है। दोनों कुछ दिन पहले ही बहरी राज्यों से अपने घर लौटे थे और अपने घर में होम क्वारंटीन थे। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के सैंपल लिए थे। स्वास्थ्य विभाग अब परिजनों से बात करके तय करेगा की उक्त कोरोना संक्

टटाणका की दीपिका ठाकुर ने साउथ कोरिया से नेनो साइंस में डिग्री हासिल कर चमकाया प्रदेश का नाम

Image
जोगिन्द्रनगर (हिमाचल की हर खबर)उपमंडल की ग्राम पंचायत ढेलू के गांव टटाणका की दीपिका ठाकुर ने साउथ कोरिया से नेनो साइंस में डिग्री हासिल कर नाम चमकाया है। आगे इसी सब्जेक्ट में पीएचडी कर रही हैं। दीपिका ने कहा कि कोरोना और आने वाली अन्य बड़ी बीमारियों पर रिसर्च कर उसकी वैक्सीन बनाने को लेकर भी गंभीर हैं और इसके माध्यम से वे देश की सेवा करना चाहती हैं। दीपिका ने कहा कि उनके दादा शंकरदास और पिता अमर सिंह भी सेना में रह कर देश की सेवाउनकी बड़ी बहन प्रियंका ठाकुर वायु सेना में कैप्टन बन कर देश की सेवा कर रही हैं। माता सुभद्रा गृहिणी हैं। दोनों बहनों ने प्राइमरी शिक्षा गांव के प्राथमिक पाठशाला घोरणी में प्राप्त की। 12वीं की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर से हासिल की। इस दौरान उन्हें अपने गांव से पैदल जोगिंदरनगर लगभग तीन किमी का सफर पैदल तय कर पहुंचना पड़ता था। सड़क सुविधा न होने और रास्ते में खड्ड को पार कर स्कूल तक पहुंचना चुनौती से कम नहीं होता था। दोनों ने बताया कि अभी तक भी उनके गांव तक सड़क नहीं बनी है। 

नवनिर्मित महिला मंडल ऊटपुर की सदस्यों ने गांव में चलाया विशेष सफाई अभियान

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की हर खबर डेस्क) लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर गांव में   नवनिर्मित महिलामंडल पर गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं ने सफाई अभियान के ऊटपुर गांव में स्थित पानी की बावड़ी तथा आसपास के रास्तों में सफाई सुनिश्चित बनाई गई।इस अभियान में युवक मंडल के सदस्यों ने ऊटपुर गांव से बावड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते में उगी हुई बरसाती घास को उखाड़कर रास्ते को चलने योग्य बनाया तथा बावड़ी से निकलने वाली पानी की निकासी वाली नालियों का पूरी तरह साफ- सफाई की। महिला मंडल ऊटपुर की प्रधान पवना देवी ने बताया की उन्होंने सफाई अभियान शुरू करके गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने समस्त गांव वासियों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें तथा वे अपने-अपने घरों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाएं रखें। रविवार दोपहर बाद शुरू किये गए इस सफाई अभियान में महिला मंडल के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान के दौरान सभी महिलाओं ने मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई की।

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

Image
लडभड़ोल (हिमाचल की हर खबर डेस्क)लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पँचायत पिहड़ बेढलु  के अंतर्गत आने वाले गांव रोपडू  के शिवा युवक मंडल के युवाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है, और यह एक कार्य ही नही एक दूसरे युवक मंडलों ओर अन्य संस्थाओं के लिए भी एक संदेश भी दिया है। शिवा युवक मंडल के प्रधान अरविंद भलारिया ने बताया कि लॉकडान के दौरान जब रोपडू गांव के युवक मंडल के सदस्य घर पर एकत्रित हुए तो उन्होंने देखा कि उनके गांव के बुजुर्ग शाम की सैर को जब जाते हैं, वहां पर कुछ देर विश्राम करते हैं तो वहां पर वह नीचे सड़क पर या कहीं मिट्टी के ढेर में बैठ जाते थे। इसी को देखते हुए युवक मंडल रोपडु द्वारा उनके बैठने के लिए एक उचित स्थान बना दिया गया हैं। 

आने वाले बुधवार को होगा चलोटी धार में स्थित माता माँ सुरगनी का दरबार रोशन

Image
लडभड़ोल (हिमाचल हर खबर डेस्क न्यूज़ )जोगिन्द्रनगर के सिकंदर धार की चलोटी धार में स्थित माता सुरगणी के मंदिर में बुधवार तक लाइट पहुंच जाएगी।हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद उपमंडल मकरीडी ने माता सुरगनी के मंदिर के लिए जो मजदूर बिजली के स्टील ट्यूबलर के खंभों को खड़े करने का काम कर रहे थे वह काम पूरा हो चुका है और साथ ही बिजली की तारे डालने का काम जारी है।विद्युत विभाग  उपमंडल मकरीडी के सहायक अभियंता गोपाल राणा  ने बताया कि  माता सुरगनी के मंदिर के लिए बुधवार तक मीटर का कनेक्शन  लगा दिया जाएगा।

नेरी में आयोजित हुई युवा विकास मंच लांगणा की बैठक, सभी सदस्यों ने की इलाके की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा

Image
लांगणा (राजमल राणा): लडभड़ोल क्षेत्र की युवा विकास मंच लांगणा की नेरी में बैठक आयोजित हुई | जिसमें क्षेत्र के साठ से अधिक युवाओं ने भाग लिया  नई कार्यकारिणी का पदभार संभालने के बाद विकास मंच के प्रधान प्रताप सिंह राणा ने क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र के निर्माण व क्षेत्र की समस्याओं के बारे में एकजुट होने का आह्वान किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सभी युवाओं ने विस्तृत चर्चा भी की | तथा सचिव अंकुश शर्मा ने सभी सदस्यों को विकास मंच के एजेंडे से भी अवगत करवाया |

प्रदेश में रिकॉर्ड 389 कोरोना पॉजिटिव मामले

Image
शिमला(हिमाचल की हर खबर) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेशभर में रिकॉर्ड 389 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू में 68, कांगड़ा में 60, सोलन में 56, चंबा में 52, मंडी में 48, बिलासपुर में 31, सिरमौर में 22, हमीरपुर में 20, ऊना में 16, रोहड़ू में 12, शिमला में 2 और किन्नौर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है। शिमला के कुमारसैन में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 17 वर्षीय युवक की पहली आर्थो सर्जरी हुई है। चिकित्सकों ने रोगी की अंगुली को पंद्रह मिनट में जोड़कर प्लास्टर चढ़ा दिया। यह केस हमीरपुर से रेफर हुआ था। यदि समय पर सर्जरी न होती तो इंफेक्शन का खतरा था। ऑर्थो विभाग के डॉ. लोकेश गुप्ता और डॉ. अपूर्वा ने सफलतापूर्वक इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया थाउसकी लिटिल फिंगर की हड्डी में गहरी चोट लगी थी और उसकी तत्काल सर्जरी होना जरूरी थी। जब नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को इस बारे में सूचना दी गई तो उन्होंने कोरोना काल में इस सर्

विधायक प्रकाश राणा उनके ड्राइवर सहित  5 लोगो के लिए गए सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव

Image
विधायक प्रकाश राणा प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित आने के बाद उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि पिछले कुछ दिनों में जो उनके संपर्क में आए हो वह अपने आप को आइसोलेट करके अपनी जांच करवाएं। शुक्रवार को विधायक प्रकाश राणा का कोविड 19 हेतु रेंडम सैंपल लिया गया। विधायक प्रकाश राणा सहित  उनके ड्राइवर , पर्सनल असिस्टेंट  सहित कुल 5    लोगों के रेंडम सैंपल लिए गए थे , राहत की खबर ये हैं कि सभी की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।इस बारे में सीएमओ मंडी डॉक्टर देविंदर  शर्मा ने 5   सैंपलो की नेगटिव रिपोर्ट आने की पृष्टि की है।  

ऊटपुर पंचायत का पुनर्गठन न करने पर ग्रामीणों में रोष

Image
लडभड़ोल (हिमाचल की हर खबर)लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर का पुनर्गठन न कर भ्रां को अलग पंचायत का दर्जा नहीं मिलने से पंचायत के सरकार की कार्यप्रणाली  पर उठाया सवाल, लोग सरकार से खफा, ऊटपुर पंचायत के लोगों का आरोप है कि सरकार पंचायतों के पुनर्गठन में निर्धारित बिंदुओं का पालन नहीं करते हुए अपनों को लाभ पहुंचा रही है  पंचायत निवासी संजीव कुमार , वीर सिंह , संसार चंद , अशोक कुमार , रणवीर , धर्म सिंह , कृष्ण चंद , अमर सिंह , मेहताव सिंह ने कहा कि ऊटपुर पंचायत की आबादी 4500 से अधिक है , इसमें 15 छोटे बड़े गांव हैं , इनमें तैण , घटोड़ , कुटला , सांढा , माकन , छोटी माकन , भ्रां और ऊटपुर इत्यादि शामिल हैं । इनमें एक हजार से अधिक परिवार रहते हैं । दूर दराज की पिछड़ी ग्राम पंचायत होने के बावजूद इस पंचायत की दो पंचायतें बनाना सरकार ने जरूरी नहीं समझा । इस बारे में ऊटपुर पंचायत प्रधान चंद्रेश कुमारी ने बताया कि कई बार पंचायत से कई प्रस्ताव भेजे गए हैं,लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ है,ब्लॉक चौंतड़ा की तरफ से डिमांड आई थी तो ,उसकी कॉपी दोबारा ब्लॉक को भेज दी गई है।