Posts

Showing posts from October, 2020

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

युथ क्लब माकन ने चलाया सफाई अभियान

Image
लडभड़ोल (हिमाचल की हर खबर) सिमसा माता मंदिर में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे शरद नवरात्रों के लिए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर माकन यूथ क्लब ने लोगों ने रास्ते की सफाई का अभियान चलाया। सिमसा माता मंदिर में भक्तों को मंदिर में आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए माकन से सिमसा माता मंदिर तक पैदल रास्ते की साफ सफाई की गयी, यूथ क्लब के प्रधान रवीन ठाकुर ने बताया कि माकन गांव से सिमसा माता के लिए जाना हो तो दो किलोमीटर पहाड़ियों के घने जंगल से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यूथ क्लब के  सदस्यों ने आपस में बातचीत की और रास्ते को बनाने तथा उगी हुई झाड़ियों को काटने का फैसला किया। आपको बता देंगे कि माकन यूथ क्लब का हौसला इतना बुलंद था कि सिर्फ 1 दिन में ही लोगों ने झाड़ियों को काटते हुए रास्ते को साफ़ व चलने योग्य बना दिया, इस सफाई अभियान में सलाहकार सुरेन्द्र बरवाल, सचिन बरवाल,पंकज बरवाल,अभिषेक बरवाल,रोहित बरवाल,अनिकेत बरवाल,शशि बरवाल,अजय जम्वाल,सौरभ बरवाल,अमन माकनवाल ने भाग लिया।