मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

निलंबित स्वास्थ्य निदेशक की कथित भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में नया खुलासा हुआ

शिमला(हिमाचल की हर खबर ) निलंबित स्वास्थ्य निदेशक की कथित भ्रष्टाचार से जुड़े ऑडियो क्लिप मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी   के अनुसार ऑडियो रिकॉर्डिंग सप्लायर ने की थी। साथियों ने इसे लीक कर दिया और फिर यह वायरल हो गई। अब तक स्वास्थ्य निदेशालय के कई अधिकारियों, कर्मचारियों, स्टाफ से पूछताछ पूरी हो गई। अब दो और अधिकारियों से पूछताछ होगी।वाट्सएप में किस- किस से वायरल हुई, इसकी पूरी चेन तैयार की जा रही है। इसमें विशेषज्ञों की भी मदद की ला रही है। सप्लायर है तो हिमाचली, पर रहता चंडीगढ़ में है। यह फर्म का प्रतिनिधि है और पूरे प्रदेश में दवाओं, उपकरणों आदि की सप्लाई का कार्य करता रहा है। जांच के अनुसार निलंबित निदेशक के साथ इसी की आवाज ऑडियो में है। अब जांच एजेंसी इसे गिरफ्तार कर सकती है।एक पक्ष यह भी कह रहा है कि इसे सरकारी गवाह बनाए जाने की भी बात कह रहा है। तभी मामले की तह तक पहुंचा जा सकेगा और कोरोना काल में हुई खरीद से संबंधित कई रहस्यों, सौदों और इसके पीछे नेताओं की संलिप्तता का पर्दाफाश हो सकेगा। उधर, विजिलेंस ने रविवार को भी केस से जुड़े रिकॉर्ड को खंगाला। विशेष जांच इकाई की पूरी टीम दिनभर जांच कार्य में जुटी रही। जांच की जद में कई जिलों के बैंक और सप्लाई ऑर्डर आएंगे। इस संबंध में विजिलेंस बैंकों से भी रिकॉर्ड तलब करेगा। अभी तक की जांच से पता चला है कि आरोपित डॉ. अजय गुप्ता के 16 बैंक खातों में 40 लाख से अधिक की रकम जमा है। दूसरे जिलों में भी बैंक खाते खोले हैं। इस कारण जिलों में भी जांच होगी। बैंकों से इसके बारे में पत्राचार किया जा रहा है। सामान्य भविष्य निधि यानी जीपीएस खाते को अभी चेक नहीं किया है। बैंकों के अलावा डॉ. गुप्ता की प्रोपर्टी का का भी पता लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा