Posts

Showing posts from July, 2021

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

जोगिन्दर नगर में जलशक्ति विभाग के माध्यम से व्यय हो रहे 378 करोड़-महेंद्र सिंह ठाकुर

Image
जोगिन्दरनगर(हिमाचल की खबर ब्यूरो)जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 378 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर व्यय की जा रही है। महेंद्र सिंह ठाकुर आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 16 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास जिनमें ग्राम पंचायत नौहली व बिहूं के लिए 226.48 लाख रूपये की लागत से बनने वाली हारधार, बटधार, बनाह भौरा, बल्ह तथा घरवासड़ा पेयजल योजना, ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा, कस्स तथा भराडू के लिए 369.87 लाख रूपये की पेयजल योजना, ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडू तथा दारट बगला के लिए 578.38 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना, ग्राम पंचायत गलू, हारगुनेन, रोपा पधर तथा जिमजिमा पंचायतों के लिए 321.86 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं की आधारशिला जबकि ग्राम पंचायत भराडू के तहत गडूही व भौरा के लिए 76.21 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन शामिल है के

ऐतिहासिक पलों के बीच अपने नव निर्मित मंदिर में विराजी फूटाखल परमेश्वरी

Image
पधर(हिमाचल की खबर टीम)उपमंडल पधर में अराध्य वर्षा की देवी भगवान इंद्र देव की परियों में शुमार अठारह करंडू स्थली फूटाखल परमेश्वरी ऐतिहासिक पलों के बीच रविवार को अपने काष्ठकला से नव निर्मित भव्य मंदिर में विराज हो गई ।इस स्थली को तमाम देवताओं की मूल स्थली के रूप में भी जाना जाता है। बताया जाता है कि इसी स्थल से सभी देवी देवताओं का बंटवारा हुआ था और माता ने फुटाखल में रहने की हामी भरी थी।इस दौरान फूटाखल जंगल परिसर जयकारों के नारों से गूंज उठा। भगवती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में बड़ादेयो हुरंग काली नारायण सहित तमाम देवताओं ने शिरकत करनी थी,लेकिन कोरोना की बंदिशों के चलते समारोह में देवताओं की उपस्थिति नहीं हो सकी।मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रेवत सिंह ठाकुर ने बताया कि यह मंदिर लकड़ी , पत्थर और मिट्टी से बनाया गया है जिसे करीब आठ दस महीनों में लाखों की लागत से तैयार किया गया जिसमें लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।क्षेत्र के तमाम शक्तिपीठों की ओर से मिले आदेशों के अनुसार उनके मुख्य कारदारों ने समारोह में हाजिरी भरी।भयंकर सूखा पड़ने और आपदा आने पर पूजा में कमी रहने से

मेरी पहाड़न” एल्बम के गाने की शूटिंग पूरी पहली अगस्त को होगी रिलीज लांगणा वार्ड जिप सदस्य ममता भाटिया ने निभाया मुख्य किरदार

Image
लडभडोल(हिमाचल की खबर डेस्क)रविवार को “मेरी पहाड़न” एल्बम के गाने की शूटिंग पूरी हुई इस एल्बम में प्रदेश की उभरती कलाकार एवं जिला परिषद ममता भाटिया तथा आर के बादशाह ने मुख्य किरदार निभाया है उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग जोगिंदरनगर, चौंतड़ा, बीड़- बिल्लिंग, चौगान, की हसीन वादियों में हुई है ममता भाटिया ने  लडभडोल में रविवार को कहा कि इस एल्बम का निर्देशन प्रदूमण  ने किया है व कैमरा में सागर हनी व को आर्टिस्ट में मनीष रोहित व राहुल ने अपना विशेष योगदान दिया है ममता भाटीया ने बताया कि इस एल्बम मेरी पहाड़न के गाने की शूटिंग पूरी हुई उन्होंने बताया कि यह गाना हिमाचल की खूबसूरती को लेकर दर्शाया गया है उन्होंने बताया कि यह गाना आर के बादशाह द्वारा गाया गया है तथा पहली अगस्त को इस एल्बम को रिलीज किया जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल-उपचुनावों को लेकर जल शक्ति मंत्री ने शुरू किए उद्घाटन

Image
जोगिन्द्रनगर(हिमाचल की हर खबर डेस्क)ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल ने जारी प्रेस में बयान में रविवार को कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर अपने जोगिंदर नगर के दौरे के दौरान बिउँह और नोहली में जिन जल सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन किए हैं उनका पहले भी उद्घाटन किया जा चुका है।फिर ऐसी कौन सी बात है की मंत्री को दोबारा उद्घाटन करने की सूझी है।उन्होंने कहा कि आम जनता को पता है की मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव जल्दी ही होने वाले हैं तो उद्घातनों का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया है।मंत्री कहते हैं की जोगिंदर नगर बस डिपो भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।ऐसी ही घोषणा पूर्व में 2018 में भी की गई थी और एक बस जोगिंदर नगर डिपो के नाम से भी चलाई गई थी।उस बस का महीने भर बाद क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं। ऐसे ही झूठे वादे और जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए उद्घाटन पिछली बार भी किए गए थे और अब फिर झूठे वादों का पुलिंदा लेकर मंत्री  फिर चुनाव मैदान में उतर आए हैं।चाहे बस अड्डा विस्तारीकरण हो या केंद्रीय विद्यालय या आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय कुछ भी जमीनी स्तर पर पूरा करने में यह सरकार और

रविवार को सिमसा माता मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी

Image
news simas लडभडोल(हिमाचल की हर खबर)जैसे ही प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों के कपाट खोले गए हैं उसी को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत सिमस के तहत माता सिमसा मंदिर का निरीक्षण करने रविवार को लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी के द्वारा किया शारदा माता मंदिर कमेटी के साथ बातचीत की।लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने कहा कि सिमस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी है उन्होंने कहा कि जब भी श्रद्धालु आए तो नियमों का पूरी तरह पालन करे।उन्होंने मंदिर  कमेटी को भी आदेश दिए कि लोगों को नियमों का पालन करने को कहा जाए।

लडभडोल क्षेत्र के समाजसेवी दिला खान ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल को दान की व्हीलचेयर

Image
लडभडोल(हिमाचल की खबर)लडभडोल तहसील के गांव वीरू से संबंध रखने वाले समाजसेवी दिलाखान व उनके बेटों ने शुक्रवार  को सिविल अस्पताल लडभड़ोल के लिए एक व्हील चेयर दान की हैं इससे पहले भी दिला खान ने  प्राथमिक पाठशाला के लिए तीन तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए एक पंखा दान  किया था दिला खान ने बताया की सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाओं के लिए यह उनका  छोटा सा प्रयास है उन्होनें बताया की क्षेत्र के लोगों को समाजिक कार्य में जरूर भाग लेना चहिए  ताकि समाज का भला हो सके कुछ समय पहले भी समाजसेवी  दिला  खान ने अपनी दादी की याद में  एक वॉटर कूलर दान कर चुके हैं सिविल अस्पताल लडभड़ोल के स्टाफ ने उनके इस नेक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया है इस मौके पर दिला खान अजीज खान सहित सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

एहजू बसाही सड़क का टायरिंग का काम शुरू लोगों ने विभाग के प्रति जताया आभार

Image
लडभडोल(हिमाचल की खबर डेस्क)क्षेत्र को जाने वाली सडक के टायरिंग का कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया है।वही आपको बता दें कि बसाही लिंक से गारा गलू तक 13 किलोमीटर की सड़क में जगह-जगह आधा-आधा फ़ुट के गड्ढे पड़े हैं।हालांकि PWD विभाग ने स्थानीय लोगों के विरोध के बाद शुक्रवार को  तरेम्बली में मझेड़ गांव के पास टायरिंग का काम से शुरू कर दिया है। इलाक़े के लोगों ने जल्द ये काम शुरू करने पर PWD विभाग का आभार जताया है।स्थानीय लोगों में सुरेश अमर सिंह मोनू शशि रिंकू दलीप सिंह ने कहा कि PWD विभाग और सरकार समय रहते ऐसे कार्य को करने के लिए क्यों नहीं संज्ञान लेती।उन्होंने कहा कि इस सड़क में 3 पुल और लगभग 7 रिटेन वाल लगने वाले हैं।