मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

सरकार की व्यवस्था व कार्यप्रणाली से उठ गया लाखों गरीब मजदूरों का विश्वास : राकेश चौहान


जोगिन्दरनगर(हिमाचल की हरखबर)हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव राकेश चौहान ने कहा कि प्रदेश औऱ देश के अंदर कोरोना महामारी जहाँ लगातार बढ़ती रही है इस दौर में प्रदेश और केंद्र सरकार में कहीं न कहीं आपसी सहमति व तालमेल से व्यवस्था की पोले खुलती जा रही है ऐसी स्थिति में भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकारें हो , अपनी पिफलता  के चलते विपक्ष को कोसती जा रही है । जहां देश के अंदर हर क्षेत्र में, हर वर्गो का लोगोँ ने केंद्र सरकार के फैसले का इस संकट के दौर पर पूरा सम्मान किया। लेकिन केंद्र सरकार  और राज्य सरकारों में जिसमे अधिकतर भाजपा पार्टी की सरकारे है आपसी सहमति  की कमियों के चलते जो बाहरी राज्यों में विशेष कर प्रवासी मजदूर व अन्य लोग जहाँ भी थे केंद्र में भाजपा एवम मोदी सरकार की संकट के इस दौर की व्यवस्था व कार्यप्रणाली से विश्वास उठ गया और लाखों गरीब मजदूरों को परिवार के साथ अपने राज्य व घर के लिए हजारों किलोमीटर भूखे प्यासे गर्मी के मौसम में अपनी जान को बचाने के लिए   निकल पड़े हैं।आश्चर्य की बात है देश के गरीब, मजदूरों की इन हालातों को देख कर हर किसी का मन देहल जाता है लेकिन भाजपा सरकार के देश के वो सभी बड़े नेता आलीशान महलो में बैठे है जो अपने को इस देश का ठेकेदार मानते है जिन्होंने अपनी राजनीतिक को चमकाने के लिए इन्हीं गरीब लोगों का इस्तेमाल किया था आज उनको इनका दर्द तक नज़र नही आ रही है अगर कांग्रेस अपने स्तर पर देश मे इन गरीब आम लोग व मजदूरों को  कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रियंका ग़ांधी घर तक पहुचाने में मदद कर रही है तो भाजपा को आपत्ति कियूं । जो साधन सम्पूर्ण लोग थे जो आपकी व्यवस्था के ऊपर लगातार सवाल खड़े कर रहे थे उनको तो व्यवस्था कर दी और गरीब आज भी सड़क पर पैदल चल रहा है आज धन्यवाद करना चाहेंगे उन मीडिया के लोगो का जिन्होंने देश की गड़बड़ाती व्यवस्था को देश की जनता के सामने आया। जो भाजपा के अलानेता, अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी और अपने को चमकाने में कसर नही छोड़ रहे थे आज इस राष्ट्र और उसकी मानवता की हालात को देखते हुये, अंतरास्ट्रीय स्तर पर जो भारत की जो छवि है इसपे प्रश्नचिन्ह लगा है ।देश की आबादी के लगभग 1%  लोगों को, जो मात्र सड़क पर पैदल चल रहे है उन के लिए इतनी सी  व्यवस्था नही कर पा रहे है आज देश के लिए इस से बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है । 


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी सचिव राकेश चौहान 


Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा