Posts

Showing posts from June, 2022

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

Image
जोगिंदनगर(डेस्क हिमाचल की खबर):सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर की रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कोविड के दौरान मरीजों की सुविधा के लिये विधायक प्रकाश राणा द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण न होने पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई।उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण करवाने तथा इस बारे जानकारी उन्हे उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।उन्होंने कोविड-19 के दौरान मरीजों के हित में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से व्यय किये गए बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा ताकि रोगी कल्याण समिति को पैसा वापिस मुहैया करवाकर इसे अस्पताल के कल्याण में व्यय किया जा सके। इस बीच अस्पताल प्रबंधन द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि अस्पताल में तीन जनरेटर उपलब्ध हैं लेकिन ये तीनों की खराब पड़े हैं। उन्होने इस संबंध में भी रोगी कल्याण समिति