मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

Breaking News : कोरोना के मामले बिलासुपर में 3 तो शिमला में एक और मामला


काँगड़ा/शिमला(हिमाचल की हर खबर ) बिलासुपर में कोरोना संक्रमण के एक साथ तीन मामले सामने आए हैं। शिमला में कोरोना वायरस के चार मामले हो गए है। शाम को एक और संक्रमित मरीज सामने आया है। मुंबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है यह भी देहरा में क्वारंटाइन था।नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। प्रदेश में आज दूसरे कोरोना मरीज की मौत हो गई है। महिला की किडनी में दिक्कत थी। रत्ती निवासी महिला हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उधर, जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए हैं।हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार सुबह एक बुरी खबर आई। आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला किडनी रोग से भी जूझ रही थी। बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार शिमला में ही होगा। प्रशासन ने महिला के परिवार को भी शिमला बुला लिया है। 72 वर्षीय महिला का पति भी कोरोना संक्रमित है व वह हमीरपुर के भोटा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कांगड़ा के लिए राहत की खबर आई है। जिला के चार कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।शिमला में ठियोग के तीन युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीनों देहा में संस्थागत क्वारंटाइन थे। कोरोना संक्रमित पाए गए युवकों की उम्र 22, 24 29 साल है। तीनों मूल रूप से चौपाल के निवासी हैं। ये 18 मई को मुंबई से आई ट्रेन में लौटे थे। इन्हें रिपन या मशोबरा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। कांगड़ा जिला में दो कोरोना के मामले सामने आए हैं। डाढ के 39 36 वर्षीय दो शख्स 21 मई को अहमदाबाद से लौटे थे।


Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा