Posts

Showing posts from June, 2021

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

बेड़ी में दुकान से पुलिस ने पकड़ी आठ बोतलें देसी शराब मामला दर्ज

Image
लांगणा ,20 जून (हिमाचल की खबर डेस्क) एक तरफ पुलिस प्रशासन दुकानों दुकानों में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई तो कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ जो शराब के ठेकों में  मिलावटी और अंकित मूल्य से अधिक शराब या बियर  बिक रही है उस  पर  कोई कार्यवाही नहीं हो रही है | प्रदेश में शराब का व्यवसाय सरकार की आय का मुख्य साधन है तो , क्यों नहीं इसकी खुली बिक्री कर दी जाए | ताकि लोगों को मिलावटी शराब से छुटकारा मिल सके और अधिक से अधिक लोग भी इस रोजगार के साथ जुड़ सकें | तथा पुलिस प्रशासन के समय की भी बचत होगी | बीते शनिवार को पुलिस चौकी बस्सी के प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर अपने चौकी स्टाफ के साथ जब गश्त में लांगणा में मौजूद थे | तो गुप्त  सूचना मिली कि एक व्यक्ति लांगणा पंचायत के प्रैंण वार्ड के बेड़ी गाँव में  अपनी करियाना की दुकान  में अवैध शराब रखकर ग्राहकों को बेचने का धंधा करता है। जब मौके में चैेकिंग ली गई तो 8 बोतल देसी शराब सहित अवैध पॉलिथीन भी बरामद हुआ । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | मामले की पुष्टि करते हुए नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया गया ह

खडीहार (कनोग) के वीरेंद्र सिंह चन्देल बने फ्लाइंग ऑफिसर

Image
लांगणा 19 जून ( हिमाचल की खबर डेस्क ) उपतहसील मकरीड़ी की खड़ीहार पंचायत के कनोग  निवासी वीरेंद्र सिंह चंदेल भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने है। वीरेंद्र सिंह चंदेल सुपुत्र बिशन चंद चंदेल माता सकीना चंदेल के बड़े पुत्र हैं। जिनके भारतीय वायु सेना में अफसर बनने पर पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है। भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में कोरोना के कारण माता-पिता व परिवार के सदस्य शामिल नहीं हो सके। सभी ने घर बैठकर चैनल के माध्यम से ही इस खुशी के पल को साझा किया। वीरेंद्र सिंह चंदेल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय मंडी से हुई ।वल्लभ कॉलेज मंडी से भौतिक विज्ञान में बीएससी प्रथम स्थान में की।  वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी से ही पीजीडीसीए भी प्रथम स्थान में की।उसके उपरांत केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में एमबीए करते समय वीरेंद्र सिंह चंदेल का चयन भारतीय वायुसेना में हो गया ।ये बचपन से ही बहुत होनहार परिश्रमी रहे हैं ।इन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में काफी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त किए हैं | राष्ट्रीय कैडेट कोर में थल सेना श

गोलवां में विधायक प्रकाश राणा ने कहा तनसाल सड़क को पक्का करने के लिए 18 लाख रुपये की मिली मंजूरी

Image
लडभडोल (हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर  विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि 30-40 वर्षों से अधर में लटका तनसाल सड़क को पक्का करने का काम की शुरुवात हुई जिसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट रेवेन्यू डिपार्टमेंट बैजनाथ व पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट लडभडोल साथ मिलकर इस रोड की ज्वाइंट इनफेक्शन की हैं उन्होंने कहा कि सडक को पक्का करने के लिए 18 लाख रुपए की राशि को मंजूरी मिल चुकी है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क को पक्का किया जाएगा।इसके लिए विधायक  प्रकाश राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  सहित बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का भी आभार जताया है उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है।