मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

दोपहर से बिजली गुल अंधेरे में गुजारी लोगों ने रात विभाग की कार्यप्रणाली से जनता में रोष , रोजाना लग रहे बिजली कटों से जनता परेशान



लांगणा(हिमाचल की हर खबर ) लांगणा  पंचायत के विभिन्न गांवों में  रोजाना लग रहे बिजली के कटों से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति व्यापक रोष है | पिछले कल लांगणा और तुलाह पंचायत  के लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी | क्षेत्र में हल्के आंधी तूफान और बारिश में अक्सर बिजली गुल हो जाती है और कई बार लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ती है |पिछले कल दोपहर लगभग चार बजे बिजली चले जाने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी  तथा दूसरे दिन 12:00 बजे बिजली बहाल हो पाई | लगभग बीस घंटे के बाद विभाग द्वारा लोगों को बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाई गई |  श्याम सिंह , सोहन सिंह , राजेश कुमार , सुनील कुमार ,अंकुश शर्मा ,राजमल , देशराज , स्वामी राम , दामोदर सिंह आदि लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट की है तथा मांग की है क्षेत्र में  विद्युत सप्लाई की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को अंधेरे में रात ना गुजारनी  पड़े!
क्या कहते है अधिकारी जब इस बारे में गोपाल शर्मा,कनिष्ठ अभियंता , विद्युत विभाग अनुभाग लांगणा ने बताया कि लांगणा और तुलाह के फ़ीटऱ ठीक थे | पिछले कल सब स्टेशन मकरीड़ी के 33 के बी में फाल्ट आ गया था | उसको ठीक करके दोपहर बारह बजे विधुत सप्लाई बहाल कर दी गई है!


Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा