मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

प्रदेश में रिकॉर्ड 389 कोरोना पॉजिटिव मामले

शिमला(हिमाचल की हर खबर)प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेशभर में रिकॉर्ड 389 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू में 68, कांगड़ा में 60, सोलन में 56, चंबा में 52, मंडी में 48, बिलासपुर में 31, सिरमौर में 22, हमीरपुर में 20, ऊना में 16, रोहड़ू में 12, शिमला में 2 और किन्नौर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है। शिमला के कुमारसैन में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 17 वर्षीय युवक की पहली आर्थो सर्जरी हुई है। चिकित्सकों ने रोगी की अंगुली को पंद्रह मिनट में जोड़कर प्लास्टर चढ़ा दिया। यह केस हमीरपुर से रेफर हुआ था। यदि समय पर सर्जरी न होती तो इंफेक्शन का खतरा था। ऑर्थो विभाग के डॉ. लोकेश गुप्ता और डॉ. अपूर्वा ने सफलतापूर्वक इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया थाउसकी लिटिल फिंगर की हड्डी में गहरी चोट लगी थी और उसकी तत्काल सर्जरी होना जरूरी थी। जब नेरचौक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को इस बारे में सूचना दी गई तो उन्होंने कोरोना काल में इस सर्जरी को करने की हामी भरी। रविवार को युवक की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। ऑर्थो विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि सर्जरी के लिए हमीरपुर से केस रेफर किया गया था। रविवार को सर्जरी की गई, अगर देरी होती तो इंफेक्शन फैलने का खतरा था।

Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा