मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

लडभड़ोल और चौंतड़ा क्षेत्र में कोरोना 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

लडभड़ोल (डेस्क हिमाचल हर खबर)सोमवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। सोमवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के भगेहड़ व खुड्डी गांव में महिला और पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।  स्वाथ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित महिला व पुरुष के घरों में पहुंच चुकी है।  जानकारी के अनुसार शनिवार को लडभड़ोल क्षेत्र व चौंतड़ा से 45 लोगों की सैंपल लिए गए थे।  इनमे अधिकतर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।  लेकिन लडभड़ोल क्षेत्र के भगेहड़ गांव के 51 वर्षीय पुरुष तथा खुड्डी  की 42 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके आलावा चौंतड़ा क्षेत्र का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।  भगेहड़ निवासी पुरुष ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली तथा  खुड्डी  गांव की महिला की ट्रेवल हिस्ट्री गुरुग्राम से है। दोनों कुछ दिन पहले ही बहरी राज्यों से अपने घर लौटे थे और अपने घर में होम क्वारंटीन थे। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के सैंपल लिए थे। स्वास्थ्य विभाग अब परिजनों से बात करके तय करेगा की उक्त कोरोना संक्रमित लोग अपने घरों में होम क्वारंटीन में रहेंगे या फिर उन्हें किसी कोविड सेण्टर में ले जाया जायेगा।मामले की मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दरनगर अमित मेहरा ने बताया कि जो तीन नए मामले सामने आए हैं,उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रहीं हैं,जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने सिमसा माता मंदिर और गाँव को किया सेनेटाइज देखे विडियो

रोपडु गांव के बुजुर्गों को बैठने के लिए बनाया उचित स्थान

मंडल प्रवक्ता के बयान पर की अंकुश शर्मा ने कड़ी निंदा