Posts

मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन बंद करना प्रदेश कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा विधायक प्रकाश राणा

Image
लडभड़ोल(हिमाचल की खबर डेस्क) जोगिन्दरनगर भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने वीरवार को कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सब तहसील मकरीडी में लोकनिर्माण विभाग का सब डिवीजन खोला था।जिससे लगभग 15 पंचायतों की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा था।उन्होंने कहा कि परंतु दुर्भाग्यपूर्ण नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुक्खू ने इसे भी बंद कर दिया है।उन्होंने कहा कि जोकि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि जोगिंदरनगर की जनता इसका विरोध करती है,और पहले ही दिन से कांग्रेस की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।उन्होंने जो वादे किए थे की सरकार के बनने के बाद दस दिन के अंदर OPS,1500 रुपए हर महिला को और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।अब उन सभी वादों से मुकर कर रही है!उन्होंने कहा कि  जगह-जगह विभागीय कार्यालयों को बंद करके आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकार 90 के दशक की राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कार्य कर रही है।परंतु अब राजनीति का स्वरूप बदल चुका है राजनीति बदले से न

सिविल अस्पताल जोगिन्दरनगर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

Image
जोगिंदनगर(डेस्क हिमाचल की खबर):सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर की रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कोविड के दौरान मरीजों की सुविधा के लिये विधायक प्रकाश राणा द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण न होने पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई।उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस एंबुलेंस गाड़ी का पंजीकरण करवाने तथा इस बारे जानकारी उन्हे उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।उन्होंने कोविड-19 के दौरान मरीजों के हित में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से व्यय किये गए बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा ताकि रोगी कल्याण समिति को पैसा वापिस मुहैया करवाकर इसे अस्पताल के कल्याण में व्यय किया जा सके। इस बीच अस्पताल प्रबंधन द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि अस्पताल में तीन जनरेटर उपलब्ध हैं लेकिन ये तीनों की खराब पड़े हैं। उन्होने इस संबंध में भी रोगी कल्याण समिति

सर्वोदय हिम जागरण कला मंच के कलाकारों ने द्रुब्बल सहित धार पंचायत में बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

Image
लडभडोल(हिमाचल की हर खबर डेस्क)प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक कर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला, सर्वोदय हिम जागरण कला मंच लोंगनी- त्रैमबली  के कलाकारों ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक समूह गान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक किया ग्राम पंचायत द्रुब्बल सहित धार में विभिन्न- विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया इस प्रस्तुति में कलाकारों राजेश निराला, अशोक कुमार, सुनील दत्त, श्यामलाल, रमन भारती, अनुज, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, समृति, बीना देवी, सरला देवी आदि कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत द्रुब्बल की प्रधान रेणु राणा वहीं ग्राम पंचायत धार के प्रधान चंदेल सिंह आदि मोजूद रहे।

सर्वोदय हिम जागरण कला मंच ने बघैर रक्तल सहित लांगणा में बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

Image
लडभडोल (हिमाचल की हर खबर डेस्क) प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक कर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला, सर्वोदय हिम जागरण कला मंच लोंगनी- त्रैमबली  के कलाकारों ने शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक समूह गान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक किया ग्राम पंचायत बघैर रक्तल सहित लांगणा में विभिन्न- विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया इस प्रस्तुति में कलाकारों राजेश निराला, अशोक कुमार, सुनील दत्त, श्यामलाल, रमन भारती, अनुज, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, समृति, बीना देवी, सरला देवी आदि कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत बघैर रक्तल की प्रधान आँचल राजपूत उपप्रधान राम चंद चौहान वहीं ग्राम पंचायत लांगणा के प्रधान चंद्रमणि राणा उपप्रधान जीवन लाल आदि मोजूद रही।

रावमापा लडभडोल में एनसीसी इकाई ने रैली निकाल दिया संदेश

Image
लडभडोल (हिमाचल की हर खबर डेस्क)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की एनसीसी इकाई ने शुक्रवार को एक रैली निकाली रैली को हरी झंडी प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने दिखाई।बात दे कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को 50वे विजय दिवस को मनाने और वीर सैनिकों को याद करने जिन्होंने इस लड़ाई में अपना सर्वोच्च वलिदान दिया था।एनसीसी इकाई ने यह रैली स्कूल परिसर से लेकर लडभडोल के मुख्य बाजार तक यह रैली निकाली।वहीं एनसीसी अधिकारी प्रताप ठाकुर ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के नये वैरिएंट ओमीकरोन के बारे में जागरूक करना था।बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य विजय दिवस को मनाना है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को हराया था और उसी तरह हमें अब ओमीक्रोन को हराना है ।

सर्वोदय हिम जागरण कला मंच के कलाकारों ने सिमस और कथोण में बताई सरकार की उपलब्धियां

Image
लडभडोल(हिमाचल की हर खबर डेस्क)प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक कर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला, सर्वोदय हिम जागरण कला मंच, लोंगनी- त्रैमबली  के कलाकारों ने गुरुवार को नुक्कड़ नाटक समूह गान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गयी गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक किया ग्राम पंचायत सिमस सहित कथोण में विभिन्न- विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों को जागरूक किया इस प्रस्तुति में कलाकारों राजेश निराला, अशोक कुमार, सुनील दत्त, श्यामलाल, रमन भारती, अनुज, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, समृति, बीना देवी, सरला देवी, आदि कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत सिमस  के प्रधान विवेक जसवाल उपप्रधान अनिल कुमार वहीं ग्राम पंचायत कथोण की प्रधान मधु देवी आदि मोजूद रही।

लडभडोल के डिबाडऊं में 10 परिवारों ने थामा कांग्रेस का दामन

Image
लडभडोल (हिमाचल की हर खबर डेस्क) लड़भडोल क्षेत्र के दौरे के दौरान जनसंपर्क अभियान में डिबाडऊं गांव के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार और आजाद विधायक की 4 साल की नाकामियों के बारे में अवगत कराया कि क्षेत्र के जनता कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है।विकास के मामले में भाजपा सरकार और आजाद विधायक के नेतृत्व इस क्षेत्र के विकास और उत्थान में कुछ भी नहीं कर पाया।उन्होंने कहा कि जिसमें डिबाडऊं गांव के पूर्वी राम, बेनी राम, पिंकी देवी, कांता देवी, सुमन लता, संतोष सिंह तथा, महिला मंडल, डिबाडऊं के सदस्यों के साथ साथ पीहड़ बेहड़लू पंचायत के दो परिवार जिसमें सुलतान सिंह, कमलजीत सिंह भी भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए।